الرئيسية प्रदेश इंदौर इंदौर से शारजाह के लिए जल्द मिलेगी नई उड़ान, नवंबर से शुरू...

इंदौर से शारजाह के लिए जल्द मिलेगी नई उड़ान, नवंबर से शुरू हो सकती ये फ्लाइट

FILE PHOTO

इंदौर। इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट के बाद अब एयर इंडिया इंदौर से शारजाह की फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आगामी 1 नवंबर से इसकी शुरुआत हो सकती है। इसके लिए एयर इंडिया ने एयरपोर्ट प्रबंधन को प्रस्ताव भी भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान भरेगी। इसके टाइमिंग को लेकर भी कंपनी एयरपोर्ट प्रबंधन से चर्चा कर रही हैं।

 

गौरतलब है कि एयर इंडिया ने 1 सितंबर से ही इंदौर से इंदौर से दुबई की फ्लाइट शुरू की है, जिसे अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इस फ्लाइट में यात्रियों की संख्या में भी अच्छी है। वहीं अब एयर इंडिया इंदौर से शारजाह के लिए 1 नवंबर से फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए टाइम टेबल को लेकर एक प्रस्ताव भी एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजा जा चुका है।

 

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि एयर इंडिया ने आगामी 1 नवंबर से इंदौर से शारजाह के लिए हफ्ते में दो बार फ्लाइट चलने का प्रस्ताव दिया है। इसका टाइम टेबल भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आए थे। उस वक्त भी इस फ्लाइट को लेकर डिमांड की गई थी। हालांकि अब इस फ्लाइट के टाइम टेबल को लेकर कंपनी और एयरपोर्ट प्रबंधन की चर्चा जारी है। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि 1 नवंबर से इंदौर से शारजहा की फ्लाइट शुरू होने और शेड्यूल को लेकर एयर इंडिया का प्रपोजल आया हैं।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version