भोपाल। भोपाल में चड्ढ़ी-बनियान गैंग के बाद बरमुड़ा-टीशर्ट पहनकर चोरी करने वाला गिरोह सामने आया है। कोलार के मधुबन सोसायटी कवर्ड कैंपस में बरमुड़ा-टीशर्ट गैंग के चार सदस्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। वह कैंपस के एक सूने मकान में चोरी करने पहुंचे थे। हालांकि, वह वारदात करने में सफल नहीं हो पाए। कोलार पुलिस गैंग की तलाश में जुटी है। गैंग का पता चलने के बाद कैंपस के रहवासी दहशत में हैं।
जानकारी के अनुसार बात दे कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि मधुवन सोसायटी में रहने वाले चंद्रशेखर शहर से बाहर गए हुए हैं। उनके मकान में ताला लगा हुआ है। 3-4 जनवरी की दरमियानी रात उनके मकान में बरमुड़ा-टीशर्ट पहने हुए 4 चोर घर में दाखिल होते हुए दिख रहे हैं।
बात दे गैंग चंद्रशेखर के मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। वह सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं। बरमुड़ा में हथियार फंसाए हुए हैं। चेहरे को सफेद रंग के कपड़े से ढक रखा है। बतादें, भोपाल में इससे पहले चड्ढ़ी-बनियान गिरोह सक्रिय था। जो चोरी करने के दौरान लोगों के साथ मारपीट भी करता था।