मुरैना। शहर में बिजली कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने के लिए एक नया पैंतरा आजमाया है। जिसके तहत विद्युत वितरण कंपनी ने शहर भर में बड़े-बड़े फ्लेक्स होर्डिंग लगाकर ऐसे बकायेदारों पर नाम लिखवा दिए हैं। जिन पर बिजली कंपनी के लाखों रुपए बकाया है। होर्डिंग पर पर शहर के नामी-गिरामी रसूखदारो के नाम सार्वजनिक हो जाने के कारण उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
दअरसल मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुरैना शहर के 44600 उपभोक्ता से अपनी बकाया विद्युत बिल राशि ढाई सौ करोड़ रुपए वसूलने के लिए सख्त हो गई है जिसके तहत मुरैना शहर के 36 सौ से अधिक उपभोक्ताओं पर एक लाख रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक की राशि बकाया है इनमें से विद्युत कंपनी में है 60 ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाई है जिन पर बिजली बिलों की लाखों की रकम बकाया है
इन सभी उपभोक्ताओं के नाम शहर में तीन जगह लगाए गए फ्लेक्स होर्डिंग में लिखवाकर सार्वजनिक कर दिए गए हैं जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि बिजली कंपनी के द्वारा सार्वजनिक किए गए नामों में शहर के नामी गिरामी रसूखदार लोगों से लेकर व्यापारियों तक के नाम है इनमें एएस मोटर्स के मालिक संजय गर्ग का नाम भी शामिल है बिजली कंपनी ने इनके ऊपर 10 लाख रुपए बकाया निकाला है तो वही श्रीमती कस्तूरी बाई नाम की उपभोक्ता पर बिजली कंपनी के 20 लाख रुपए बकाया है।
बिजली कंपनी की ओर से शहर के प्रतिष्ठित लोगों के नाम सार्वजनिक करने के बाद कई बड़े बकायेदारों में बेचैनी बढ़ी हुई है कि कहीं उनके नाम भी सार्वजनिक ना हो जाए हालांकि बिजली कंपनी का साफ तौर पर कहना है कि वह इसी तरह अन्य बकाया दार उपभोक्ताओं के नाम भी धीरे-धीरे सार्वजनिक करेगी और अगर इन सब के बाद भी उपभोक्ता बकाया विद्युत बिल की राशि जमा नहीं कराता है तो फिर विद्युत वितरण कंपनी ऐसे बकायेदारों के घर घर पहुंच कर ढोल बजाकर वसूली करने की योजना पर भी काम कर रही है। नहीं तो बाद में ऐसे बकायदारो की संपत्तिओ की कुर्की की जाएगी।