छतरपुर। अपराधी पैसे लूटने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर में लूट का अनोखा मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने दुकानों और पेट्रोल पंपों पर लगे क्यूआर कोड बदल दिए। इससे ग्राहकों द्वारा किए गए भुगतान सीधे अपराधियों के अकाउंट में जाने लगे। खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने इन घटनाओं की पुष्टि की है।
मामला खजुराहो इलाके का है, जहां आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में यह धोखाधड़ी हुई। अपराधियों ने कुछ दुकानों पर असली क्यूआर कोड के ऊपर फर्जी कोड चिपका दिए और कुछ मामलों में पूरी तरह से क्यूआर कोड बदल दिए। इस चाल से ठग ग्राहकों द्वारा किए गए भुगतान को अपने खाते में ले जा रहे थे।
ऐसे हुआ खुलासा
स्टोर मालिकों को चोरी का पता तब चला जब उन्होंने पाया कि ग्राहकों के भुगतान उनके खातों में नहीं पहुंच रहे। मेडिकल शॉप की मालकिन ओमवती गुप्ता ने बताया कि एक ग्राहक ने उन्हें क्यूआर कोड स्कैन करने पर “छोटू तिवारी” नाम दिखने की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश अपराधी देर रात कोड बदलते नजर आए।
अन्य पीड़ित
एक स्टोर के मालिक नितेश गुप्ता को इस ठगी के कारण 995 रुपये का नुकसान हुआ। इसी तरह, एक पेट्रोल पंप, बिरयानी और अंडे की दुकान, पान की दुकान समेत अन्य प्रतिष्ठान भी ठगी का शिकार हुए।
पुलिस की अपील
पुलिस ने दुकानदारों से नियमित रूप से अपने क्यूआर कोड की जांच करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।