17.2 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

जनवरी से रेलवे की नई समय-सारणी लागू, बदले कई ट्रेनों के नंबर

Must read

भोपाल। रेलवे प्रशासन एक जनवरी 2025 से भोपाल मंडल में नई समय-सारणी लागू करने जा रहा है। इस संशोधित समय-सारणी के तहत, विभिन्न ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके परिणामस्वरूप अधिकांश ट्रेनों की औसत गति में वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा।

समय-सारणी में बदलाव का उद्देश्य
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह परिवर्तन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा और यात्रा अधिक सुगम हो जाएगी।

ट्रेनों के नंबर में परिवर्तन
कुछ ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं:
02 मार्च 2025 से:
पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (82355) → 22359
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस (82356) → 22360
03 मार्च 2025 से:
रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15547) → 22553
06 मार्च 2025 से:
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस (15548) → 22554
01 मार्च 2025 से:
सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस (14623) → 20423
फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस (14624) → 20424
यात्रियों से अनुरोध है कि बुकिंग से पहले नए नंबरों की जानकारी अवश्य लें।

प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान समय में बदलाव
कुछ ट्रेनों का प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान समय बदला गया है
11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस: दोपहर 12:30 बजे
19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस: रात 12:40 बजे
22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस: रात 10:35 बजे
06620 कटनी-इटारसी मेमू: दोपहर 1:45 बजे
01819 बीना-ललितपुर स्पेशल: दोपहर 3:50 बजे
06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू: दोपहर 3:10 बजे

गंतव्य स्टेशन पर ट्रेनों का समय परिवर्तन
कुछ ट्रेनों के गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने का समय भी बदल गया है। ट्रेन 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रात 11:35 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ट्रेन 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस सुबह 5 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

ट्रेन 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ट्रेन 11603 कोटा-बीना एक्सप्रेस शाम 4:55 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। ट्रेन 05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस शाम 4:25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।ट्रेन 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू रात 12:55 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।

मध्यवर्ती स्टेशन पर ट्रेनों का समय परिवर्तन
कुछ ट्रेनों के मध्यवर्ती स्टेशनों पर आने और प्रस्थान का समय भी बदला गया है। ट्रेन 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और शाम 7:40 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4:10 बजे पहुंचेगी और 4:20 बजे प्रस्थान करेगी।ट्रेन 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4:10 बजे पहुंचेगी और 4:20 बजे प्रस्थान करेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!