भोपाल। 30 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए गए हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 67.62 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 71.47 डॉलर प्रति बैरल है। इसी बीच, सरकार ने पेट्रोल पंपों के कमीशन में वृद्धि की है, जिससे देश के कई हिस्सों में ईंधन की कीमतों में कमी आई है।
आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अंडमान और निकोबार में अब भी ईंधन सबसे सस्ता है, जहां पेट्रोल 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये प्रति लीटर पर है। मध्यप्रदेश में ईंधन की कीमतें दिल्ली और अन्य महानगरों से अधिक बनी हुई हैं।
एमपी में पेट्रोल और डीजल की ये कीमत
मध्यप्रदेश में एक लीटर पेट्रोल 107 और 109 रुपये में बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत 92 से 94 रुपये के बीच है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपये, इंदौर में 106.40 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये, जबलपुर में 106.76 रुपये, रीवा में 109.36 रुपये और उज्जैन में 107.06 रुपये है। एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपये, इंदौर में 91.80 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 92.13 रुपये, रीवा में 94.51 रुपये और उज्जैन में 92.40 रुपये है।
इन महानगरों में ये है पेट्रोल और डीजल रेट
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 103.44 रुपये और डीजल का 89.97 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की 91.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की 92.34 रुपये प्रति लीटर है।