नई दिल्ली | कोरोना वायरस में अब तक खुद में कई तरह के बदलाव कर चुका है। ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के वेरिएंट ने दुनिया के कई देशों में घातक स्तर पर अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराई है, लेकिन फिलहाल दुनिया के सामने भारतीय वेरिएंट काफी खतरनाक बना हुआ है। अब भारत के कोरोना वेरिएंट B.1.167 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सबसे घातक बताते हुए चेतावनी दी है कि यह पूरी दुनिया के लिए घातक है और आने वाले दिनों में कोरोना के नए वेरिएंट भारत में आ सकते हैं।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों की एक टीम बीते लंबे समय से कोरोना वायरस के अलग-अलग वेरिएंट की रिसर्च में जुटी है। ऐसे में WHO से जुड़े स्वास्थ्य वैज्ञानिकों की टीम भारतीय वेरिएंट पर वैक्सीन के असर को लेकर भी रिसर्च कर रही है। उन्होंने साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दुनियाभर में नए वेरिएंट सामने आ सकते हैं और इनमें से कुछ वेरिएंट काफी घायक हो सकते हैं और इससे फैले संक्रमण को रोकने पर युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत होगी।
Recent Comments