ग्वालियर। शहर के लक्ष्मी गंज क्षेत्र में पुरानी थोक सब्जी मंडी के पीछे बनाई गई नवीन थोक सब्जी मंडी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की ओर से सब्जी विक्रेताओं को नवीन थोक सब्जी मंडी में शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन कई अनियमितताओं के चलते सब्जी विक्रेता नई सब्जी मंडी में जाना नहीं चाहते।
इन्ही विवादों के बीच में फंसे हुए कुछ सब्जी विक्रेता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और अब उन्होंने अपनी परेशानी को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और प्रदेश केे मुखिया शिवराज सिंह चौहान के समक्ष लिख कर भेजा है जिसमें व्यापारियों ने मांग की है,कि या तो नई थोक सब्जी मंडी को शुरू कर उन्हें वहां शिफ्ट किया जाए या फिर उनके द्वारा दुकान की जमीन और उसकी बनवाई में खर्च किए गए रुपए उन्हें वापस किया जाए।
दरअसल लक्ष्मी गंज स्थित नवीन थोक सब्जी मंडी को बने काफी समय हो गया है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन थोक सब्जी विक्रेताओं को वहा शिफ्ट नहीं कर पाई है। जिला प्रशासन हर बार फौरी तौर पर शिफ्टिंग के आदेश दे देता है, लेकिन व्यापारियों को वहां शिफ्ट नहीं करा पाता है। ऐसे में अब सब्जी विक्रेताओं का एक धड़ा ऐसा भी सामने निकल कर आया है। जो नवीन थोक सब्जी मंडी में शिफ्ट होना चाहता है। लेकिन दूसरे व्यापारियों के द्वारा किए गए विवादों के चलते वह सफल नहीं हो पा रहा है।
में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार की है और कहां है ,कि जल्द से जल्द उन्हें या तो नवीन थोक सब्जी मंडी में जगह देकर शिफ्ट कराया जाए या फिर उनके द्वारा प्लॉट और दुकान बनवाई में खर्च किए गए रुपयों को वापस किया जाए। क्योंकि कई दुकानदार भाइयों ने कर्जा लेकर नवीन सब्जी मंडी में इन्वेस्टमेंट किया है। नवीन थोक सब्जी मंडी को बने करीब 2 साल हो चुके हैं और इसमें 50 करोड़ रुपए सेे ज्यादा का इन्वेस्टमेंट हो चुका है ऐसे में किसी ना किसी परेशानी के चलते अभी तक इसका संचालन अधर में लटका हुआ है।