नाले में मिला नवजात शिशु शव, इलाके में सनसनी फैल

ग्वालियर। ग्वालियर में नाले में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना एक दुकान पर काम करने वाले मकैनिक ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां जांच पड़ताल के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नवजात शिशु के शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही आसपास के नर्सिंग होम और अस्पताल में हाल ही में पैदा हुए नवजात शिशुओं की जानकारी भी जुटाई जाएगी जिससे अज्ञात नवजात शिशु के भ्रूण का पता लगाया जा सके।

 

इंदरगंज थाना क्षेत्र के नदी गेट के पास गुरुद्वारे के नजदीक स्वर्ण रेखा नाले में गुरुवार शाम एक नवजात शिशु के भ्रूण पड़े होने का पता चलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। शव् पड़े होने की सूचना नाले के पास ही मकैनिक का काम करने वाले ने पुलिस को दी थी। पता चला है कि मकैनिक नाले के पास टॉयलेट करने के गया हुआ था तभी उसने नवजात शिशु के भ्रूण नाले में पढ़ा हुआ देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना लगते ही इंदरगंज थाने का पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहा जांच पड़ताल के बाद स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने नवजात शिशु के शव को नाले से निकलवा कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब नवजात शिशु की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के नर्सिंग होम और हॉस्पिटलों में हाल ही में पैदा हुए नवजात शिशु के बारे में पूछताछ कर रही है, जिससे नाले में पड़े नवजात शिशु की पहचान की जा सके साथ ही पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

वही नवजात शिशु के नाले में पड़े होने की सूचना नाले के पास काम करने वाले मकैनिक युवक ने दी थी मकैनिक का कहना है कि वह अपनी दुकान पर गाड़ी सुधार रहा था उसे टॉयलेट आई तो वह नाले किनारे टॉयलेट करने पहुंचा था तभी उसने नाले में एक बच्चे का शव पढ़ा हुआ देखा था। तब नाली में तेज पानी बह रहा था उसे लगा कि कोई पुतला होगा लेकिन जब पानी रुका तो उसने देखा कि यह तो किसी आदमी का बच्चा पड़ा हुआ है जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि फोन पर सूचना मिली थी कि नाले में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से नवजात शिशु के शव को नाले से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। अभी यह पता नहीं चला है कि यह बच्चा शव यहां किसने फेंका है इसके लिए आसपास के नर्सिंग होम हॉस्पिटल में हाल ही में पैदा नवजात शिशु की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!