छतरपुर। छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दोरिया खेत के पास स्थित झाड़ियों के एक कोने में नवजात शिशु के मिलने का मामला सामने आया है। नोगांव में इसके पहले भी 3 बार नवजात शिशु मिल चुके हैं। जहां इस बार नौगांव बस स्टैंड सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में मिला है।
नौगांव थाना क्षेत्र के दोरिया के खेत के पास स्थित झाड़ियों में नवजात शिशु की रोने की आवाज ग्रामीण वासियों ने सुनी, तत्काल ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण वासियों ने इसकी जानकारी नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया को दी।
जहां मौके पर नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया पहुंचे। नवजात शिशु को 100 डायल के माध्यम से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और उसका उपचार शुरू कराया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विक्रम यादव ने बताया कि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसका जन्म 5 घंटे पूर्व हुआ है। वहीं थाना प्रभारी संजय बेदिया बोले कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।