الرئيسية एमपी समाचार ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल के परिसर में मिला नवजात बच्ची का...

ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल के परिसर में मिला नवजात बच्ची का शव, फेंकने वाले का पता लगा रही पुलिस

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर के कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय के परिसर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। आशंका है, कि इस अभागी को उसकी मां ने इस हालत में छोड़ा है। पुलिस यह पता लगा रही है, कि बच्ची को जीवित हालत में वहां छोड़ा गया था अथवा मृत हालत में।

फिलहाल पुलिस इसकी मां की तलाश कर रही है। पता चला है, कि जयारोग्य अस्पताल परिसर में कमला राजा हॉस्पिटल के पास बने टीनशेड के बाहर जब सुबह लोग पहुंचे तो उन्हें एक नवजात बच्ची चादर और गंदी सी साड़ी में लिपटी दिखी। उन्होंने आसपास लोगों को इसकी सूचना दी और उसके परिजनों को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन इस बालिका को छोड़ने वाली उसकी मां का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

आशंका है, कि किसी महिला ने अपने पाप को छुपाने के लिए इस तरह से बालिका को वहां रख छोड़ा है अथवा कुछ और भी कारण हो सकते हैं। लेकिन जब पुलिस ने बच्ची को बरामद किया, तो उसकी मौत हो चुकी थी।बच्ची के बारे में पता चला है कि वह 24 घंटे के अंदर जन्मी थी। लेकिन अभागी ने दुनिया में आने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। पुलिस अब मर्ग कायम कर के अभागी बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version