الرئيسية प्रदेश भोपाल नवजात का शव मिला, कुत्तों ने खाया धड़

नवजात का शव मिला, कुत्तों ने खाया धड़

भोपाल। भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती में मंगलवार दोपहर एक नवजात का सिर मिला, जबकि उसका धड़ कुत्तों द्वारा खा लिया गया था। पुलिस को सूचना मिलते ही नवजात के सिर को हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया, और बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

थाना प्रभारी यूपीएस चौहान के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 1 बजे वाजपेयी नगर स्थित मल्टी के पास झाड़ियों में कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे। शव का निचला हिस्सा, यानी धड़, कुत्तों ने खा लिया था, जिससे यह पता लगाना कि नवजात लड़का था या लड़की, पोस्टमॉर्टम के बाद ही संभव होगा।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हाल ही में हुई किसी डिलीवरी के बारे में जानकारी मिल सके। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बच्चे के खेलते समय शोर मचाने पर लोग बाहर निकले, तब उन्हें कुत्तों द्वारा शव को नोचते हुए देखा। कुछ का कहना है कि कुत्ते नवजात का धड़ वहां लेकर आए थे, जिसे पुलिस जांच रही है। डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version