भोपाल। राजधानी भोपाल और इंदौर में लागू नाईट कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। गृह विभा ने नाईट कर्फ्यू हटाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद नाईट कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया गया है।
24 दिसंबर को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 1038 नए संक्रमित मिले। वहीं 24 घंटे में 1118 मरीज स्वस्थ हुए। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 676 मरीज है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 35 हजार 369 है।