G-LDSFEPM48Y

दमोह में 19 अप्रैल की रात से 26 तक लगा नाइट कर्फ्यू, इनको मिलेगी छूट

दमोह 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा में उपचुनाव संपन्न हो गई है। उपचुनाव की वजह से यहां कोरोना कर्फ्यू लागू नहीं किया गया था, वो भी तब जब संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। अब चुनाव खत्म हो गया है और दमोह में भी कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसे लेकर कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी कर दिया है।

कोरोना संक्रमण के बीच दमोह में नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया था इसके अलावे कई स्थानीय नेता भी इसकी चपेट में आए हैं। बताया जा रहा है कि नेताओं के संक्रमित होने की वजह से उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसके बाद जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है।

दमोह जिले में 19 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। धार्मिक, राजनैतिक और अन्य प्रकार के जुलूस आदि निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रेहगा। शराब की दुकानें और बार कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगे। दूध की दुकानें सुबह सात बजे से 11 बजे तक खुलेंगी। उसके बाद शाम में छह से आठ बजे तक खुलेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!