G-LDSFEPM48Y

शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस तो , ठेले में शव रखकर ले गए परिजन

कोरोना काल में रोजाना कहीं न कहीं से मन को झकझोर करने और अमानवीयता की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मंगलवार को फिर दमोह में ऐसा ही मामला सामने आया। यहां एक महिला की मौत के बाद परिजन को शव घर ले जाने के लिए शव वाहिनी तक नहीं तक मिल सकी। निजी वाहन ने 5 हजार रुपए किराया बताया। इसके बाद परिजन हाथठेले पर शव रखकर घर ले गए।

मंगलवार को पथरिया नगर के वार्ड 9 की निवासी कलावती विश्वकर्मा (45) की तबीयत खराब हो गई। परिजन शाम 6 बजे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां महिला का इलाज किया जा रहा था। तबियत में सुधार नहीं होने पर परिजन ने डॉक्टरों से दमोह रेफर करने के लिए भी कहा, लेकिन स्टाफ ने यह कहकर इनकार कर दिया कि दमोह अस्पताल में जगह नहीं है। इनका इलाज यहीं किया जाएगा। इसी बीच, रात करीब 8.30 बजे कलावती ने अस्पताल में दमतोड़ दिया।

मौत के बाद परिजन शव ले जाने के लिए शासकीय एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। जब गाड़ी नहीं आई, तो परिजन ने निजी शववाहिनी से शव घर ले जाने की बात कही, लेकिन उसके चालक ने 5 हजार रुपए किराया मांगा। मजबूरन परिजन महिला का शव हाथठेले पर रखकर घर के लिए रवाना हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!