ग्वालियर। जिला उपभोक्ता फोरम ने शाकाहारी परिवार को मांसाहारी भोजन भेजने के मामले में जीवाजी क्लब में संचालित क्लब किचन पर बीस हजार रुपए का जुर्माना किया है ।साथ ही उन्हें ढाई हजार रुपए प्रकरण के खर्च के भी देने के आदेश किए गए हैं।
दरअसल एमके सिटी में रहने वाले सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने जीवाजी क्लब में संचालित क्लब किचन को पिछले साल 26 जून 2021 को कढ़ाई पनीर तंदूरी दाल तड़का और रोटी का आर्डर भेजा था। सिद्धार्थ श्रीवास्तव जीवाजी क्लब के सदस्य हैं और इसके लिए सालाना फीस भी अदा करते हैं। आर्डर किए खाने के एवज में उन्होंने 260 रुपए का भुगतान भी किया था। लेकिन जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय जो पार्सल देकर गया उसमें मांसाहारी भोजन था। सिद्धार्थ श्रीवास्तव की मां ने जब किचन में पार्सल को खोला तो उसमें मांस के पीस निकले। पता चला कि जोमैटो कंपनी के कर्मचारी ने पार्सल की अदला बदली कर दी थी। इसकी शिकायत जीवाजी क्लब के प्रबंधन से की गई
लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।उन्होंने अपनी गलती तक नहीं मानी। तब जाकर उपभोक्ता फोरम में सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई ।जीवाजी क्लब ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उपभोक्ता फोरम ने इस मामले में जीवाजी क्लब के सचिव और जोमैटो को भी संयुक्त रूप से जिम्मेदार माना है।