भोपाल | मध्यप्रदे शकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की आज से शुरुआत होगी इसी बीच कोरोना संक्रमण के खिलाफ राहत देने वाली खबर आई है रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 22 जिलों में 11 महीने बाद एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है इसके अलावा प्रदेश में रविवार को इस महामारी से कोई मौत भी नहीं हुई है ऐसा 25 मार्च 2020 के बाद पहली बार हुआ है |
हालांकि, सभी जिलों में अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या है. इनमें सबसे ज्यादा 625 एक्टिव मरीज राजधानी भोपाल में हैं. वहीं, अस्पतालों से भी अब सुखद तस्वीर आने लगी है. क्योंकि अब मरीजों की संख्या भी लगातार घटने लगी है. जिसकी वजह से कोरोना वार्ड के बेड खाली दिख रहे हैं|
2020 का सितंबर महीना कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर था. सितंबर महीने में प्रदेश में 922 लोगों की मौतें हुई थीं. जबकि 64082 लोग महामारी से संक्रमित हुए थे. सितंबर में रहने वाली 8 से 10% की संक्रमण दर अब सिमटकर 1.1% रह गई है प्रदेश में इस समय हर दिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल जांचे जा रहे हैं. इस समय राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 625 मरीज भर्ती हैं. इस महामारी से अब तक 3820 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना महामारी से प्रदेश में पहली मौत 25 मार्च को उज्जैन जिले में हुई थी|