الرئيسية प्रदेश Innova के इंजन से हवा में उड़ने लगे 500 रुपए के अधजले...

Innova के इंजन से हवा में उड़ने लगे 500 रुपए के अधजले नोट, जानिए क्या है पूरा मामला?

Innova's

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 31 जनवरी की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के अंदर से 500 रुपए के जले हुए नोट हवा में उड़ने लगे यह नजारा देख राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी सिवनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खुरपुसे के मुताबिक कुरई थाना पुलिस को सूचना मिली कि ​सिवनी-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहगांव के नजदीक एक इनोवा कार के अंदर से 500 रुपए के जले हुए नोट उड़ाए जा रहे हैं|

पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर इनोवा कार (MH 01AH 7264) को रोका. इसमें यूपी के जौनपुर जिले के गांव चौधरी सराय का रहने वाला ग्यास अंसारी, आजमगढ़ जिले के गांव रोशनपुर का रहने वाला हरिओम यादव और जौनपुर के गांव कुसिया का रहने वाला सुनील वर्मा सवार थे. पुलिस ने तीनों के पास से 1 करोड़ 74 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. ये तीनों बनारस से मुंबई जा रहे थे. पुलिस ने जब इनोवा कार की सर्चिंग की तो उन्हें 1.90 लाख रुपए के अध जले 500 के नोट मिले. 500 रुपए के 80 नोटपूरी तर​ह जले हुए थे|

कुराई पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनोज गुप्ता ने बताया कि इनोवा सवार तीनों लोग करोड़ों रुपए गाड़ी के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे. गाड़ी के इंजन की तपिश के कारण नोटों के बंडल ने आग पकड़ ली. आरोपियों ने जब हाईवे पर इनोवा कार रोककर उसका बोनट खोला तो 500 रुपए के अधजले करेंसी नोट हवा में उड़ने लगे. यह देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही इनोवा सवार वहां से भाग निकले |

error: Content is protected !!
Exit mobile version