इंदौर। यात्रियों को कालाकुंड की वादियों और पातालपानी के झरने का सफर करवाने वाली हेरिटेज ट्रेन में अब एक माह पहले की बुकिंग करवाई जा सकेगी। रेलवे ने यात्रियों के उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसकी बुकिंग शुरू भी हो गई है।
जानकारी के अनुसार बात दें रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि राज्य की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन जो यात्रियों को महू रेलवे स्टेशन से कालाकुंड ले जाती हुए पातालपानी की वादी का सफर करवाती है। यह ट्रेन गर्मी के बाद हमने 10 जुलाई से फिर से शुरू की है। ट्रेन को लेकर यात्रियों में उत्साह है। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण लगातार शनिवार और रविवार को अतिरिक्त कोच लगाना पड़ रहे हैं। इसकी लगातार हो रही बुकिंग है। यात्रियों का कहना था कि केवल 15 दिन तक की बुकिंग हो पा रही है। इसके बुकिंग का समय बढ़ाना चाहिए। इस पर रेलवे ने बुकिंग की समय सीमा बढ़ाकर 30 दिन कर दी है। अब यात्री 30 दिन तक की बुकिंग करवा सकेंगे।
वही 30 किलोमीटर का है हेरिटेज ट्रेन का ट्रैक – मीणा ने बताया कि इस ट्रेन की शुरुआत रेलवे ने 2018 में की थी, बाद में इसमें अत्याधुनिक विस्टाडोम कोच लगाए गए। महू से पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का 30 किमी का ट्रैक है। यह रेलवे लाइन 1877 में बिछाई गई थी। पहले इसे बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए इसे बंद नहीं किया गया और छोटी ट्रेन चलती रही। इसे 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। हेरिटेज ट्रेन में दो विस्टाडोम एसी और तीन नान एसी कोच हैं। कोच के नाम सी-1, सी-2 जबकि नान एसी कोच के नाम डी-1, 2, 3 हैं। इसमें एसी चेयर कार का किराया 265 रुपये है और नान एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये प्रति टिकट है।