उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए 1600 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, साथ ही 200 सीसीटीवी कैमरे और 3 ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को 1 से 1.5 घंटे के भीतर दर्शन कराए जाएंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग से लेकर दर्शन तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। पार्किंग स्थल, जूता स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पानी के स्टॉल और खोया-पाया केंद्र प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त, अस्थाई फायर स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं। वीआईपी आगमन के दौरान विशेष गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी।
पार्किंग व्यवस्था
कर्कराज पार्किंग सभी वाहनों के लिए मुख्य पार्किंग स्थल होगी।
दुपहिया और प्रशासनिक वाहनों के लिए कलोता समाज धर्मशाला में पार्किंग की सुविधा होगी।
इंदौर रोड से आने वाले वाहन रुद्राक्ष होटल के पास, प्रशांति धाम पार्किंग और इंजीनियरिंग कॉलेज में खड़े होंगे।
देवास, मक्सी और आगर रोड से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रशांति धाम पार्किंग में पार्क होंगे।
बड़नगर और नागदा रोड से आने वाले वाहन मुल्लापुरा पार्किंग, कार्तिक मेला मैदान और आदिनाथ जैन पार्किंग में खड़े होंगे।
दर्शन मार्ग
सामान्य दर्शनार्थी भील समाज धर्मशाला से गंगौत्री गार्डन होते हुए चारधाम मंदिर, त्रिवेणी संग्रहालय और महालोक मानसरोवर भवन के रास्ते कार्तिकेय मंडपम और गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद श्रद्धालु बड़े गणेश मंदिर, हरसिद्धि चौराहा और झालरिया मठ के रास्ते बाहर निकलेंगे।
वीआईपी और मीडियाकर्मी नीलकंठ मार्ग से सत्कार कक्ष के जरिए निर्माल्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे और नगाड़ा गेट होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद यही मार्ग वापसी के लिए उपयोग किया जाएगा। अस्थाई मीडिया सेंटर शिखर दर्शन स्थल पर स्थापित किया जाएगा।
सुरक्षा और आपातकालीन सुविधाएं
पूरे मार्ग पर हर 200 मीटर की दूरी पर अस्थाई प्याऊ और छांव के लिए शामियाने लगाए जाएंगे।
भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियों, होमगार्ड जवानों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
अस्थाई फायर स्टेशन महाकाल थाना, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, चारधाम मंदिर पार्किंग, माधव सेवा न्यास पार्किंग, त्रिवेणी संग्रहालय और श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम के पास स्थापित किए जाएंगे।
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक दर्शन का अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़िए : अगले 2 दिनों में लुढकेगा पारा, मौसम विभाग का ये Alert
Recent Comments