अब सिंधिया की एंट्री दमोह उपचुनाव में दिग्विजय सिंह और उमा भारती भी संभालेंगे मोर्चा

भोपाल | गर्म होते पारे के बीच दमोह (Damoh) में अब प्रचार की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज जोर लगाने के लिए तैयार हैं. 17 अप्रैल को मतदान है. उससे पहले दोनों दलों के दिग्गज दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, उमा भारती, शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया पसीना बहाते नजर आएंगे|

दमोह में आखिरी दौर के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का प्लान तैयार कर लिया है. कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव से अब तक दूर रहे दिग्विजय सिंह और मुकुल वासनिक को उतारने की तैयारी कर ली है. आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी पूरा दम लगा रहे हैं. पार्टी की तरफ से दिग्विजय सिंह 10 अप्रैल को दमोह में चुनाव प्रचार करेंगे. 12 और 13 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक उपचुनाव की कमान संभालेंगे. वहीं आखिरी दौर के प्रचार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 14 अप्रैल को दमोह में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!