MP में अब सिर्फ 10 रुपए में भरपेट खा सकेंगे गरीब, आज 100 रसोइयों की शुरुआत करेंगे CM शिवराज

भोपाल मध्य प्रदेश में अब गरीब भूखा नहीं रहेगा. प्रदेश में 100 जगहों पर 10 रुपए में मिलेगा खाना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को 100 नई दीनदयाल रसोई का उद्घाटन करेंगे. सीएम दोपहर बाद 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल से इन सभी केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इसी के ही साथ मुख्यमंत्री इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केन्द्रों पर मौजूद लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी करेंगे

प्रदेश में केवल राजधानी भोपाल में ही दीनदयाल रसोई थी जहां पर 5 रुपये में गरीबों को भरपेट खाना खिलाया जाता था. 2018 में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद दीनदयाल रसोई को बंद कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर बीजेपी सरकार के सत्ता में वापसी करने के बाद दीनदयाल रसोई योजना को व्यापक स्तर पर शुरू किया गया है. पूरे प्रदेश में अब 52 जिलों में रसोई के केंद्र बनेंगे. इसी के ही साथ 6 धार्मिक नगर मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में भी रसोई खोली जाएगी

सीएम इस मौके पर रसोई योजना की निगरानी के लिए बनाये गये पोर्टल का भी लोकार्पण करेंगे. इस पोर्टल को बनाने का मकसद योजना को सुचारू रूप से चलाना है. पोर्टल में रसोई केंद्रों की जानकारी, ऑनलाइन रसोई केन्द्रों और नगरीय निकायों को दान देने की सुविधा और रोज इस रसोइयों से कितने लोगों को खाना दिया गया, इन सब बातों की पूरी जानकारी होगी. इसी के ही साथ योजना के सभी रसोई केन्द्रों को गूगल मैप पर भी टैग किया गया है ताकि रसोई केन्द्रों को आम नागरिक आसानी से ढूंढ सकें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!