Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

अब महाकुंभ में कैदी भी कर सकेंगे स्नान, जेल प्रशासन ने की यह तैयारी

सागर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या जुट रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो वहां जाकर शामिल नहीं हो सकते। इनमें सागर केंद्रीय जेल में बंद कैदी भी शामिल हैं, जो अपनी सजा काट रहे हैं। ये कैदी महाकुंभ में संगम स्नान कर, अपने पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं। उनके लिए खुशखबरी है, अब वे जेल में रहकर भी महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं और पवित्र संगम जल से स्नान कर सकते हैं।

सागर जेल प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। जेल में बंद कैदियों को संगम जल से स्नान कराने के लिए प्रयागराज से गंगा जल मंगवाया गया है। यह कार्य सागर के रामसरोज समूह ने लिया है। इस समूह के सदस्य शैलेष केशरवानी और अखिलेश केशरवानी पहले से ही अपने खर्च पर जरूरतमंदों को कुंभ भेजते आए हैं। अब वे केंद्रीय जेल के अनुरोध पर प्रयागराज से गंगा जल मंगवा रहे हैं। इसके लिए टैंकर रवाना किए गए हैं, और इस जल से जेल में बंद 1,800 से अधिक कैदी स्नान करेंगे।

जेल अधीक्षक एमके परिहार ने बताया कि यह कदम कैदियों के आध्यात्मिक और मानसिक कल्याण के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में केंद्रीय जेल में एक धार्मिक आयोजन हुआ था, जिसमें ज्यादातर कैदियों ने कुंभ में स्नान करने की इच्छा जताई थी। जेल नियमों के अनुसार यह संभव था, और सामाजिक संगठनों ने इस पहल पर चर्चा की, जिसके बाद रामसरोज समूह ने इस पुण्य कार्य को करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version