अब इस जिले में होगा अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट

ग्वालियर। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा अब सागर में होगी। इसके लिए सागर जिला प्रशासन द्वारा भारतीय सेना के अधिकारियों को मौखिक सहमति दे दी गई है। सोमवार तक लिखित अनुमति भी ग्वालियर स्थित सेना भर्ती कार्यालय को मिलने की संभावना है। इसके बाद शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

अगस्त माह के पहले सप्ताह में ग्वालियर के दिव्यांग खेल स्टेडियम में प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और निवाड़ी जिले के करीब 9500 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होनी थी। परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अनुमति निरस्त कर दी गई। इससे शारीरिक परीक्षा निरस्त हो गई थी।

पहले ग्वालियर में ही भारतीय सेना द्वारा मैदान देखे गए लेकिन स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा यहां शारीरिक परीक्षा कराने को लेकर कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई गई। यही वजह रही कि सेना द्वारा सागर में परीक्षा कराने के लिए मैदान देखना शुरू किया गया। सागर में इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज के मैदान को सेना द्वारा चुना गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!