الرئيسية प्रदेश अब WHATSAAP PAY से कर सकते है पैसे ट्रांसफर 

अब WHATSAAP PAY से कर सकते है पैसे ट्रांसफर 

WHATSAAP PAY
व्हाट्सऐप Whatsapp ने 06 नवंबर 2020 को कहा कि उसने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से अनुमति पाने के बाद भारत में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत की है. एनपीसीआई NPCI के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने UPI यूजर बेस को चरणबद्ध तरीके से बढ़ा सकता है| 
भारत में फिलहाल होगा. मौजूदा समय में, पेटीएम, गूगल पे Paytm, Google  और फोन पे डिजिटल भुगतान के बाजार में बड़े खिलाड़ी हैं. व्हाट्सऐप पे का भारत में दो साल से बीटा टेस्टिंग में चल रही है|  सरकार की ओर से व्हाट्सऐप Pay को मंजूरी तो मिल गई है लेकिन शर्त यह है कि इसे फिलहाल 2 करोड़ यूजर्स की इस्तेमाल कर पाएंगे, जबकि भारत में व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या क्योंकि वह भारत में डिजिटल पेमेंट मार्केट में आना चाहती है|  
 
 
 
व्हाट्सऐप Pay के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसकी जानकारी खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी है. व्हाट्सएप पे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर काम करेगा. जैसे कि गूगल पे और फोन पे के साथ होता है| 
व्हाट्सऐप पे सर्विस भारत में पिछले दो सालों से बीटा टेस्टिंग पर चल रही थी. हालांकि इसमें आ रही कुछ दिक्कतों के कारण इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया था. लेकिन अब एनपीसीआई से मिली मंजूरी के बाद इसे भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. व्हाट्सऐप पे एक यूपीआई बेस्ड सर्विस है और इसकी मदद से यूजर्स चैटिंग बॉक्स में ही फोटो की तरह पैसे भी भेज सकते हैं|
 
 
 
error: Content is protected !!
Exit mobile version