दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सर्रा उप स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम गर्भवती महिला के परिजनों से प्रसव कराने के लिए पांच हजार रुपये मांग रही है। वायरल वीडियो में एएनएम साफ कह रही है कि पैसे न देने पर महिला को दमोह रेफर कर दिया जाएगा। हालांकि वीडियो करीब पांच महीने पहले जून का बताया जा रहा है। पीड़ित परिजनों ने अधिकारियों से शिकायत के बाद किसी तरह की कार्रवाई न होने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा ब्लॉक के धनेटा माल गांव निवासी गोलू पटेल की पत्नी पार्वती कुर्मी की 30 जून को सर्रा के उप स्वास्थ्य केंद्र में डिलेवरी हुई है। उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला एएनएम गीता लाल ने प्रसव कारने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी,वहीं न देने पर महिला को दमोह ले जाने कहा था। परिजनों की काफी मिन्नतों के बाद एएनएम 4500 हजार रुपये में डिलीवरी कराने के लिए तैयार हुई। प्रसूता के परिजनों ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सर्रा उप स्वास्थ्य केंद्र तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से 45 किमी एवं दमोह जिला अस्पताल ले 85 किमी दूर है। सर्रा गांव में 20 वर्ष पहले शासन ने स्वास्थ्य केंद्र खोला था, लेकिन जब अस्पताल खोला वहां डॉक्टरों की पदस्थापना की गई थी, लेकिन आज तक किसी भी डॉक्टर ने मरीजों का इलाज नहीं किया। यहां एएनएम व अन्य नर्सों द्वारा ही उपचार व डिलीवरी कराई जा रही है।
मामला की जानकारी एसडीएम अभिनाश रावत के संज्ञान में लाने पर उन्होंने कहा कि यदि सर्रा उप स्वास्थ्य केंद्र में पैसे लिए जा रहे हैं तो मैं अभी बीएमओ से बात करता हूं और सर्रा अस्पताल का निरीक्षण करने और जांच करने के लिए बोलता हूं। वहीं इस संबंध में तेंदूखेड़ा सामुदायिक केंद्र सीबीएमओ डॉक्टर आरआर बागरी का कहना है कि वायरल वीडियो पुराना है। इसके बाद भी उसका सत्यापन कराया जा रहा है। संपूर्ण मामला जिला स्वास्थ्य अधिकारी की जानकारी में भी आ गया है। संबंधितों के बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।