संदिग्ध हालत में नर्स की मृत्यु, नींद के इंजेक्शन के ओवरडोज से मौत की आशंका

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के पारस विहार में रहने वाली एक महिला नर्स ने कथित तौर पर जहरीले इंजेक्शन से आत्महत्या कर ली। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की रहने वाली रचना यादव शहर के एक निजी नर्सिंग होम में तैनात थी। वह यहां पारस विहार स्थित एक मकान में किराए से कमरा लेकर रहती थी।

 

घरवालों को शुक्रवार सुबह रचना से कुछ जरूरी बात करनी थी। इसलिए वे लगातार रचना को फोन लगाए जा रहे थे। लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। तब उन्होंने मकान मालिक को फोन किया और रचना से बात कराने का आग्रह किया। मकान मालिक ने रचना के कमरे को काफी देर तक खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा, तो अंदर रखना अपने बिस्तर पर पड़ी हुई थी। माजरा समझ में आते ही मकान मालिक ने इसकी सूचना तुरंत झांसी रोड पुलिस को दी।

 

पुलिस की मौजूदगी में रचना का कमरा खुलवाया गया । रचना के शव के पास इंजेक्शन और एम्प्यूल मिला है। पुलिस ने संभावना जताई है, कि रचना ने संभवत नींद का इंजेक्शन ओवरडोज के रूप में लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। प्राथमिक तौर पर तलाशी में ऐसा कुछ भी पुलिस को हाथ नहीं लगा है जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके ।रचना का मोबाइल भी वही रखा हुआ मिला है। लेकिन वह लॉक है और लॉक खुलवाने के बाद ही आखिरी वक्त में रचना की किन लोगों से बात हुई यह पता चल सकेगा। फिलहाल रचना के घर वालों को सूचित कर दिया गया है और वे दोपहर बाद ग्वालियर पहुंच सकते हैं। झांसी रोड पुलिस में रचना की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!