25.9 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

नर्सों की भर्ती को नर्सेज एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन, जल्द नहीं होने पर नर्से कर सकती है काम बंद

Must read

ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के नर्सेज एसोसिएशन ने गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर समीर गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नर्सेज एसोसिएशन ने मांग की है ,कि वह पिछले डेढ़ साल से विषम परिस्थितियों में अपने सहयोगियों के साथ काम कर रही है। एसोसिएशन ने पहले भी जयारोग्य अस्पताल प्रशासन से नर्सेज की संख्या बढ़ाने का निवेदन किया था। लेकिन डेढ़ साल से सिर्फ आश्वासन दिए जाने के अलावा कोई काम नहीं किया जा रहा है। यही कारण है, कि लगातार ड्यूटी करते रहने से कई नर्सेज बीमार हो गई है और करीब ढाई दर्जन नर्सेज तो संक्रमित भी हो चुकी है। साथ ही उनके परिवार भी संक्रमण से अछूते नहीं रहे हैं।

गौरतलब है, कि जयारोग्य अस्पताल सहित जिला अस्पताल में सिर्फ 280 नर्स पदस्थ हैं। जबकि कोरोना संक्रमण काल में मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है और नर्सेज पर काम का लोड कहीं ज्यादा है। नर्सेज एसोसिएशन ने कहा है, कि वह लंबे अरसे से नर्सों की नई भर्ती की मांग कर रही है। इसलिए वे अब अपने अंतिम विकल्प की ओर बढ़ रही है। नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार ने बताया, कि 12 मई यानी बुधवार को डीन ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह सांकेतिक होगा क्योंकि इस समय नर्सेज के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। इसलिए सभी नर्से इस धरने में शामिल नहीं होंगी। लेकिन फिर भी यदि अस्पताल प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वह काम बंद कर सकती हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!