ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के नर्सिंग स्टाफ ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे केे दिन बुधवार यानी आज धरना प्रदर्शन किया। जयारोग्य हॉस्पिटल समूह की नर्सेज लंबे अरसे से कोरोना संक्रमण काल में अतिरिक्त नर्सों की भर्ती और समय मान वेतनमान जारी करने की मांग कर रही है। अपनी इन्हीं मांगो को लेकर नर्सेज एसोसिएशन ने 10 मई को मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन दिया था इस बीच आज उन्होंने डीन कार्यालय केेे बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। जिसके तहत वे धरना प्रदर्शन कर रही हैं धरनेेे के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मांगे माननेेे के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है नहीं तो सभी नर्सेज अनिश्चितकालीन के लिए अपनाा कार्य बंद कर सकती है।
धरना प्रदर्शन कर रही नर्सेज का कहना है ,कि जबसे कोरोना संक्रमण शुरू हुआ है,तब से उन पर वर्क लोड कहीं ज्यादा बढ़ गया है। जयारोग्य अस्पताल समूह में सिर्फ ढाई सौ नर्सेज हैं। जबकि मरीजों की संख्या लगभग 5 गुना है। इससे उन पर काम का अत्यधिक दबाव है। कई नर्सेज तो कोरोना काल काल में खुद भी संक्रमित हो गई हैं और अपने परिवार को भी संक्रमित कर दिया है। इसके साथ ही उनकी दूसरी मांग यह भी है ,कि उन्हें काम करते हुए 10 से 15 साल हो चुके हैं। लेकिन समय मान वेतनमान का लाभ उन्हें अभी तक नहीं दिया गया है।
धरना प्रदर्शन कर रही नर्सेज की मांगों पर जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन समूह फिलहाल जो नर्सों की भर्ती निकाल रहा है। वह सिर्फ 1 या 2 महीने के लिए निकाल रहा है, सीमित अवधि के लिए कौन महिला नर्स यहां नौकरी के लिए आएगी। धरना प्रदर्शन कर रही नर्सेज ने डीन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो फिर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जाएंगी।
नर्सेज के द्वारा दीए जा रहे सांकेतिक धरना
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल भी नर्सो से मिलने पहुंचे और उन्होंने नर्सेज को आश्वासन देते हुए उनकी सभी समस्याओं का निराकरण होने की बात कही है और कहा है ,कि राष्ट्रीय आपदा में वह अपने दायित्व को ना भूलें।