डाबर। पिछोर कस्बे में रामलीला के मंच पर अश्लील ठुमके लगाए जाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो रामलीला के मंच पर हरियाणवी गाने पर एक महिला ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस दौरान वहां भाजपा नेता भी मौजूद नजर आ रहे, जो कि इस कार्यक्रम को रोकने की बजाए हस्ते हुए डांस का लुत्फ रहे हैं। दरअसल, पिछोर कस्बे में प्रतिवर्ष हनुमान अभिनय मंडल की ओर से रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस रामलीला के मंचन के दौरान बीच-बीच में कलाकार भद्दे गानों पर ठुमके लगाए जाते हैं। जिससे कस्बे की महिलाएं रामलीला देखने नहीं पहुंचती है।
सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रामीण अंचल में रामलीला के आयोजन हर वर्ष होते हैं। पिछोर में भी काफी वर्षों से इस रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला को अभी 2 दिन हुए हैं, कहने को तो कल ताड़का वध का मंचन किया गया, जिसमें ताड़का के दोनों भाई मारीच और सुबाहु के साथ भगवान श्री राम के युद्ध का भी मंचन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लोगों की भीड़ रोकने के लिए रामलीला के बीच-बीच में नृत्य का भी कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें कलाकार हरियाणवी गानों पर डांस कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वह पुरुष कलाकार है, जो महिला के रूप में तैयार होकर डांस कर रहा है, तो कुछ में लोग कहते हैं मैं शराबी नहीं जैसे गाने भी दर्शकों को दिखाए जा रहे हैं।