भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) से 31 मार्च के बाद कई कर्मचारी संस्थान से बाहर हो जाएंगे। इनमें कई कर्मचारी ऐसे हैं जो करीब 8 साल से एम्स भोपाल में विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं। अपने-अपने विभाग में कामों में यह कर्मचारी दक्ष हो गए हैं।ऐसे में विभागाध्यक्षों को भी चिंता हो रही है कि इन कर्मचारियों के जाने के बाद काम में मुश्किल आएगी।
लिहाजा विभागाध्यक्षों ने नई आउटसोर्स कंपनी बेसिल और एम्स प्रबंधन को पत्र लिखकर इन कर्मचारियों को यथावत रखने की मांग की है। लेकिन कंपनी ने पहले से काम कर रहे कर्मचारियों को 31 मार्च तक ही काम पर रखने को कहा है। इसके बाद नई नियुक्तियां की जाएंगी। नई नियुक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पिछले शुक्रवार को कंपनी ने विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा ली है। इस परीक्षा में पहले से काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा नए उम्मीदवारों ने भी भाग लिया है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप