नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल की टीम ने पहलवान सुशील कुमार को दबोचा है।स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने सुशील कुमार की गिरफ्तारी की जानकारी मीडिया को दी। बता दें कि पुलिस ने ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। आरोप है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार ने पहलवान सागर की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि पहलवानों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन सागर की मौत हो गई थी। इसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम आने पर दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने सुशील कुमार के छह अन्य साथियों के खिलाफ भी केसबता दें कि फरार चल रहे सुशील कुमार के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी। तलाशी में पुलिस ने सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे गए थे। काफी खोजबिन के बाद पुलिस ने सुशील कुमार को दबोचा है।