भोपाल | छठ महापर्व की तैयारियां शुरू घाटों पर तैयारी पूरी कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का कारण होगा पालन बिना मास्क घाटों पर नही मिलेगी एंट्री व्यवस्था के लिए घाटों पर तैनात रहेंगे 5000 से ज़्यादा कर्मचारी प्रशासन ने घाट पर जाने के लिए नही लगाया कोई प्रतिबंध अलग से कोई गाइड लाइन भी नही की जारी कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने की शर्त पर प्रशासन ने घाटों पर पूजा की दी अनुमतिछठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. आज इस पर्व का दूसरा दिन है|
छठ पूजा पर घाटों पर तैयारी पूरी कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का करना होगा पालन
व्रति महिलाएं इसकी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है. छठ का पर्व चार दिनों का होता है और इसका व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन होता है. इसलिए इसे महापर्व के नाम से जाना जाता है. हिन्दी पंचाग के अनुसार, छठ पूजा का खरना कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इसका छठ पूजा में विशेष महत्व होता है. खरना के दिन छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद बनाया जाता है. खरना के दिन भर व्रत रखा जाता है और रात प्रसाद स्वरुप खीर ग्रहण किया जाता है. इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक है. अगर आप भी छठी मइया के पर्व को मना रहे हैं|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप