ग्वालियर। ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम ही नही ले रही है, जालसाज ने ग्वालियर के एक युवक से फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अफसर बनकर कॉल किया और एक क्लिक में 33 हज़ार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाने में ठगी का मामला दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
कस्टमर केयर अफसर बनकर की ठगी..
ग्वालियर के कंपू स्थित महाडिक की गोठ इलाके में रहने वाले हेमंत कश्यप अक्सर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। पिछले दिनों उन्हें फ्लिपकार्ट कंपनी की ओर से एक मेल मिला, जिसमें उनका पुराना ऑर्डर कैंसिल होने का उल्लेख था। हेमंत ने मेल देखने के बाद कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत की। कुछ देर बाद हेमंत के पास एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अफसर बताया और हेमंत से खाता सहित अन्य जानकारियां ले ली, और ओटीपी भी पूछ लिया। थोड़ी देर बाद हेमंत के खाते से 33 हज़ार ट्रान्फर होने का मैसेज आया। जालसाज ने हेमंत के खाते से एप्पल कंपनी की घड़ी और फोन खरीद लिया, इसमे बिल का भुगतान हेमन्त के खाते से हुआ।
क्राइम ब्रांच पुलिस ठग की तलाश में जुटी…
हेमन्त को कस्टमर केयर ने 40 मिनट तक फोन न लगाने को कहा था, इसी बीच अपने खाते से 33 हज़ार रुपए की ठगी होने के बाद हेमन्त ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की। दरअसल हेमन्त के खाते से जालसाज ने पंजाब के ऋषभ धीमान के नाम से खरीदारी की है, ऑन लाइन आर्डर दिया गया और महज़ 20 मिनट में मोबाइल और घड़ी डिलीवरी होने का मैसेज था। क्राइम पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है, क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि फरियादी हेमन्त की शिकायत पर FIR दर्ज़ की गई है। जल्द ही मामले के आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।