लूटपाट करने से रोकने पर हिस्ट्रीशीटर ने दिव्यांग की गोली मारकर की हत्या, दिनदहाड़े हत्याकांड से इलाके में फैली सनसनी

ग्वालियर। घर के बाहर ताश खेल रहे एक दिव्यांग को क्षेत्र के ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश अपने साथियों के साथ ताश खेल रहे दिव्यांग और उसके साथियों से पैसे लूटने पहुंचा था और जब दिव्यांग ने बदमाश को ऐसा करने से मना किया ,तो उसने दिव्यांग के सर में गोली मार दी। इलाके में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपने साथियों के साथ इत्मीनान से फरार हो गया। आरोपी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर माधव गंज थाने में लूटपाट, मारपीट, छेड़छाड़ सहित करीब 30 मामले दर्ज है।

 

जानकारी के मुताबिक गुडा गुडी के नाका पर रहने वाला विनोद पुत्र नारायण कुशवाहा (45) शनिवार शाम को अपने घर के बाहर दोस्त जीतू नाई, राजू कुशवाहा और अमर सिंह कुशवाह के साथ ताश खेल रहा था। तभी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश जगदीश अपने दोस्तों के साथ बाइक से वहां पहुंचा और विनोद व उसके साथियों से पैसे लूटने लगा। जब दिव्यांग विनोद ने इसका विरोध किया ,तो बदमाश तैश में आ गया और उसने कट्टा निकालकर विनोद के सर में गोली मार दी। गोली दिव्यांग के सर के आर-पार निकल गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास बदमाश की तलाश की गई। लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चल सका है ।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!