الرئيسية प्रदेश इंदौर दमाेह उपचुनाव नतीजों पर कमलनाथ ने कहा- इन परिणामों से भाजपा की...

दमाेह उपचुनाव नतीजों पर कमलनाथ ने कहा- इन परिणामों से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू

Kamal Nath

भोपाल | मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दमोह विधानसभा उप चुनाव के नतीजे को मप्र से भाजपा की उल्टी गिनती बताया है। नाथ ने कहा है कि दमोह में आखिर जीत सच की हुई है। भाजपा की ‘जनता से पहले चुनाव को प्राथमिकता’ की नीति व सोच को जनता ने इस परिणाम से कड़ा सबक सिखा दिया है। भाजपा के झूठ, झूठी घोषणाओं, झूठे शिलान्यास, झूठे भूमिपूजन, सौदेबाजी व बोली की राजनीति, संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या, समाज को बांटने की राजनीति, नफरत की राजनीति के अंत की शुरुआत हो चुकी है।

दमोह की जनता ने देशभर में संदेश दे दिया है कि वो किस रास्ते पर चलना चाहती है। दमोह के मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा कर सच्चाई का साथ दिया है। अभी महामारी का दौर चल रहा है। इसलिए मैं समस्त कांग्रेस जनों से अपील करता हूं कि कोई विजयी जुलूस व रैली न निकालें। प्राथमिकता सिर्फ इस संकट काल में पीड़ित व जरूरत मंद लोगों की मदद करना है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version