भोपाल, रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत देश उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके चलते अगले दो दिनों तक बारिश के आसार है। भारतीय मौसम विभग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ घंटों में कई राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार है। कई जगहों पर यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिलेगा इसलिए IMD ने तीन दिनों के लिए कोटा, अजमेर और बीकानेर में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है, कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं। जिसके चलते तापमान में कमी आ गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से तामपान में बढ़ोतरी होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही थी। वहीं अब मौसम में बदलाव होने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने 13 मार्च तक अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के कई जगहों में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी आज सुबह से बादल की अटखेली देखने को मिल रही है। कई जिलों में घूल भरी आंधी भी चली। अगले 24 घंटे में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।