Thursday, April 17, 2025

छठ पर्व के को लेजर पश्चिम मध्य रेल से गुजरेगी इतने स्पेशल ट्रेनें

भोपाल। त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेल से छह स्पेशल ट्रेनें गुजरने वाली वाली है। यह ट्रेन 20 नवंबर तक चलेगी, जो कि भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी

छपरा-यशवंतपुर-छपरा स्पेशल ट्रेन

05185 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर एवं 9 नवंबर को शनिवार सुबह 05:30 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 10:30 बजे यशवंतपु पहुंचेगी। 05186 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर एवं 11 नवंबर को प्रत्येक सोमवार को रात 10:40 बजे यशवंतपु से प्रस्थान करेगी और बुधवार रात 11:55 बजे छपरा पहुंचेगी।

काचीगुडा-हजरत निजामुद्दीन-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन

07617 स्पेशल ट्रेन 04, 11 नवंबर एवं 18 नवंबर को प्रत्येक सोमवार रात 11:15 बजे काचीगुडा से प्रस्थान करेगी और बुधवार सुबह 4:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। 07618 स्पेशल ट्रेन 06, 13 नवंबर एवं 20 नवंबर को प्रत्येक बुधवार सुबह 8:20 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी और गुरुवार सुबह 11:45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

 

एसएमवीटी बेंगलुरु-बरौनी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

06237 स्पेशल ट्रेन सोमवार 4 नवंबर को रात 9:15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी और बुधवार रात 8 बजे बरौनी पहुंचेगी। 06238 स्पेशल ट्रेन शनिवार 9 नवंबर को सुबह 10 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और सोमवार दोपहर 1:30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी।

 

भुसावल-कटनी ट्रेन 14 नवंबर साउथ कटनी स्टेशन से चलेगी

भोपाल। रेलवे ने भुसावल-कटनी-भुसावल ट्रेन को 15 ट्रिप कटनी साउथ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने अनिवार्य कारण के चलते यह निर्णय लिया है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यात्री किसी भी तरह की असुविधा में रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।

ट्रेन 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 14 नवंबर तक कटनी साउथ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी, यानी यह ट्रेन कटनी साउथ-कटनी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। ट्रेन 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 15 नवंबर तक कटनी साउथ स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी, यानी यह ट्रेन कटनी-कटनी साउथ के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। ट्रेन 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 14 नवंबर तक अपने निर्धारित समय रात 11.50 बजे से 50 मिनट री-शेड्यूल रहेगी, यानी यह ट्रेन रात 12:40 बजे रवाना होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!