दशहरे के मौके पर चारों धामों के कपाट बंंद होने की तारीखों का हुआ ऐलान

नई दिल्ली। विजयदशमी के खास मौके पर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 20 नवंबर से शीतकाल के लिए शाम 6 बजकर 45 मिनट से बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने का एलान शुक्रवार दशहरा के दिन की गई है। इसका ऐलान करते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने कहा कि आज विजयदशमी के अवसर पर भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के तिथि को घोषित कर दिया गया है।अगले महीने के 20 तारीख से शीतकाल के लिए बद्रीनाथथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

बात दे बद्रीनाथ के अलावा चार धाम यात्रा में शामिल केदारनाथ मंदिर के कपाट भी भैया दूज के अवसर पर छह नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। केदारनाथ के अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट को भी छह नवंबर को भैया दूज के के दिन बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट को गोवर्धन पूजा के मौके पर पांच नवंबर को बंद कर दिया जाएगा।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!