इंदौर। परदेशीपुरा में हुई हत्या के बाद कुंदन नगर में नकाबपोश बदमाशों ने डॉ. सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश मरीज बनकर क्लिनिक में पहुंचे थे।
रुपये लूटने के बाद गोली मारी
टीआई नीरज बिरथरे के अनुसार, यह घटना गली नंबर 1 में रात करीब 10:45 बजे हुई। 34 वर्षीय डॉ. सुनील साहू अपने क्लिनिक में बैठे थे। तीन बदमाश एक युवक का इलाज कराने के बहाने पहुंचे। उपचार के बाद उन्होंने फीस दी। जैसे ही साहू ने खुले पैसे लौटाने के लिए जेब से नोटों की गड्डी निकाली, एक बदमाश ने पिस्टल तान दी।
बदमाशों ने रुपये लूटने के बाद डॉ. साहू के सीने में गोली मार दी। घटना के वक्त क्लिनिक में साहू का कर्मचारी दीपक चौहान (कुंदन नगर निवासी) भी मौजूद था।
फोन पर पहले ही मरीजों के आने की सूचना दी थी
घटना से करीब एक घंटे पहले, रात 9 बजे, डॉ. साहू ने दीपक को फोन कर बताया था कि कुछ मरीज आने वाले हैं। उस समय वे भैंसलाय स्थित अपने क्लिनिक पर थे।
बदमाशों ने डॉ. साहू को सर्दी-खांसी की समस्या बताई और कहा कि वे पहले भी उनसे इलाज करवा चुके हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिली थी। उन्होंने पांच दिन की दवा लिखवाई और फिर गोली मार दी।
दीपक ने बताया कि बदमाशों ने राकेश के नाम से अपॉइंटमेंट लिया था। एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि बदमाशों ने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा था, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है।
कर्मचारी को धमकाया और मोबाइल बंद करवाया
बदमाशों ने दीपक को भी धमकाया और उसका मोबाइल बंद करवा दिया। उन्होंने दीपक का मुंह दीवार की ओर घुमा दिया और वहां से फरार हो गए।
डॉ. साहू का परिचय
डॉ. साहू मूल रूप से कुमराज (गुना) के रहने वाले थे। उन्होंने ग्वालियर से बीएचएमएस की पढ़ाई की थी। लगभग दो साल पहले उनकी शादी सोनाली से हुई थी, जो वीआईपी परस्पर नगर में रहती हैं।
डॉ. साहू ने तीन महीने पहले कुंदन नगर में जीवन धारा क्लिनिक खोला था। इसके अलावा, वे राऊ स्थित मिनेश अस्पताल में भी नौकरी करते थे।