15.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

नवरात्री का छठा दिन, माँ कात्यायनी को अधिष्ठात्री देवी भी कहते है

Must read

देश। नवरात्री (Navratri) का आज छठा दिन। आज के दिन माँ कात्यायनी की पूजा की जाती है। कात्यायनी देवी की आराधना से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलो की प्राप्ति होती है।

इससे रोग, संताप, और भय नष्ट होते है।

ये भी पढ़े : नवरात्री का पाँचवा दिन, स्कंदमाता ज्ञान व कर्म शक्ति की देवी

इनका ध्यान गोधुली बेला में करना चाहिए

कात्यायनी मां का यह रूप बेहद सरस, सौम्य और मोहक है। नवरात्र के दिनों में मां की सच्चे मन से पूजा की जानी चाहिए। लोग घट स्थापित करके मां की उपासना करते हैं, जिससे खुश होकर मां हमेशा अपने बच्चों की झोली भर देती है। इनका ध्यान गोधुली बेला में करना होता है।

मां की भक्ति पाने के लिए जातक को निम्नलिखित जाप से पूजा शुरू करनी चाहिए।

ये भी पढ़े : नवरात्र का चौथा दिन, माँ कुष्मांडा की आराधना से होती है वंश वृद्धि 

स्वरूप अत्यंत भव्य और दिव्य, अधिष्ठात्री देवी भी कहते है

इसी कारण यह ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं। इनका स्वरूप अत्यंत भव्य और दिव्य है। यह स्वर्ण के समान चमकीली हैं और भास्वर हैं। इनकी चार भुजाएं हैं। दायीं तरफ का ऊपर वाला हाथ अभयमुद्रा में है तथा नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में। मां के बांयी तरफ के ऊपर वाले हाथ में तलवार है और नीचे वाले हाथ में कमल का फूल सुशोभित है।

इनका वाहन सिंह है।

ये भी पढ़े : नवदुर्गा में नहीं होगा गरबा उत्सव, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

आराधना से रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं

इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है। उसके रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं। जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं।

इसलिए कहा जाता है कि इस देवी की उपासना करने से परम पद की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़े : कोविड-19 के भारत में पिछले 24 घंटों में 55,838 नए मामले, आंकड़ा 77 लाख पार

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!