الرئيسيةएमपी समाचारगुना में छेड़खानी के शक में युवक को सड़क पर दी तालिबानी...

गुना में छेड़खानी के शक में युवक को सड़क पर दी तालिबानी सज़ा, देखें Video

गुना। गुना के नानाखेड़ी इलाके में एक परिवार ने पड़ौसी युवक को महज इस बात के लिए बेरहमी से पीटा कि परिवार को शक था कि युवक उनकी बेटी को छिप छिप कर देखता है। छेड़खानी के शक में एक युवक को तालिबानी सज़ा देने का बेरहम मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने युवक को रस्सियों से बांधकर सड़क पर घसीटा फिर भीड़ ने युवक को लातघूसों और लाठियों से बेरहमी से पीटा। भीड़ जब युवक पर लाठियां बरसा रही थी तब उसका मासूम बेटा और पत्नी लोगों के सामने रहम की भीख मांगते रहे थे, लेकिन भीड़ ने युवक पर बेदम होने तक पीटा। इस दौरान सड़क जमा हुए लोग पुलिस को बुलाने की बजाए लोग घटना का वीडियो बनाते रहे।

 

छिप छिप कर बेटी को देखता है इस शक में युवक को बेरहमी से पीटा

 

गुना शहर के नानाखेड़ी इलाके में साहू परिवार और अजय धाकड़ का परिवार आमने-सामने रहते हैं। शुक्रवार को साहू परिवार के लोग अजय के घर पहुंचे। साहू परिवार ने अजय को घर से बाहर निकाला, फिर उसके पैर में रस्सी बांधकर घसीटा। अजय के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर काफी दूर तक घसीटा और फिर उन लोगों ने अजय पर लाठी-डंडों से हमले शुरू कर दिए। लड़की ने भी अजय के पैरों पर जमकर लाठियां बरसाईं।

 

पत्नी बेटा ने रहम की भीख मांगी, फिर भी बेदम होने तक पीटा

 

अजय को बचाने के लिए उसकी पत्नी और मासूम बेटा रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन लड़की के परिवार वाले नहीं माने। यहां तक की महिलाओं ने अजय की पत्नी पर भी लाठियां बरसाई। पिटाई से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बेहोश हो गया। उसे बचाने के चक्कर में पत्नी भी घायल हो गई। आरोपियों के जाने के बाद अजय और उसकी पत्नी रीना धाकड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

सड़क जमा लोग बनाते रहे वीडियो

 

गुना शहर के नानाखेड़ी इलाके में दिन दहाड़े युवक की बेरहमी से पिटाई होती रही, इस दौरान पुलिस तो नही पहुंची, लेकिन लोगों का हुजूम जमा हो गया। लोग तमाशाई बने रहे और इस घटना को मोबाइल में कैद करते दिखे। वीडियो वायरल हुई उसके बाद पुलिस जागी और कार्रवाई की। कैट पुलिस ने FIR दर्ज़ की है वही देर रात मारपीट करने वाले 2 महिलाओं सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, व बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई हैं

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!