भोपाल | मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड (MPPEB) की तरफ से पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4000 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इसके लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी. आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारियों में जुट गया है|
बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर 20 से 25 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे|
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड (MPPEB) की तरफ से पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी|