टीकमगढ़। वैलेंटाइन डे पर स्थानीय चकरा मार्ग पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसको लोग देखकर दंग रह गए। काफी देर तक हंगामे के बाद महिला अपने पति को घसीटते हुए कोतवाली तक ले गई जहां पर युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सोमवार की शाम 4 बजे चकरा के समीप निवासरत एक युवक ने किसी महिला से करीब एक माह पूर्व मंदिर में विवाह किया था। विवाह होने के बाद महिला पति के साथ निवास रहने लगी थी।
इस संबंध में महिला के पति ने बताया कि जब भी वह शाम को घर आता तो वह हर समय नशे में युवकों के साथ मिलती थी, जिसको मेरे द्वारा कई बार मना भी किया गया। लेकिन उसकी आदतों में सुधार नहीं आया। वही सोमवार की शाम 4 बजे के करीब महिला का पति घर पहुंचा तो महिला उससे उलझ गई और जबरन उसे घसीटते हुए गाली गलौज करते हुए कोतवाली तक ले गई। कोतवाली पहुंची महिला और उसके पति ने अपनी-अपनी व्यथा कोतवाल को सुनाई।
Recent Comments