एक बार फिर दिखा बर्थडे पार्टी में हथियारों का टशन: तलवार से काटा केक, लाइसेंसी हथियार से की फायरिंग

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर इलाके में एक बार फिर से फायरिंग करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। इतना ही नहीं युवकों ने अपना रौब दिखाने के लिए सरेराह तलवार से आधा दर्जन केक को भी काटा है। फायरिंग के दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही भी थी कुछ लोग फायरिंग की आवाज सुनकर इधर-उधर हो लिए। पता चला है कि घोसीपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक और उसके साथियों ने बर्थडे पार्टी का इंतजाम किया था। इसके लिए बकायदा साउंड लगाया गया था। साथ ही वहां 5 -6केक भी रखे गए थे। इन केक को दाढ़ी रखाए युवक और उसके साथी ने तलवार से काटा। इस दौरान कुछ कुछ युवक फायरिंग भी करते रहे। सरेराह हुई इस फायरिंग के बाद एक बार फिर से युवकों के पुलिस और कानून के खौफ से आजाद होना नजर आ रहा है।

खास बात यह है, कि इस तरह की घटनाओं में पहले कई मामले हादसों में बदल चुके हैं। कई घटनाओं के बाद पुलिस और जिला प्रशासन हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके लोग हथियारों का प्रदर्शन करके अपना रौब काबिज करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वायरल वीडियो पुलिस के अफसरों के पास भी पहुंचा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। चर्चा यह है, कि घोसीपुरा इलाके में रहने वाले किसी युवक ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में कुछ लोग अपने लाइसेंसी हथियार लेकर पहुंचे थे जिनसे उन्होंने फायरिंग की है। घटना में दो से तीन फायरिंग की आवाज साफ तौर पर सुनाई दे रही है ।जबकि कुछ लोग फायरिंग का वीडियो बनाते भी दिखाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!