الرئيسية एमपी समाचार मुरैना में रेत माफिया और वन विभाग की टीम में हुई मुठभेड़...

मुरैना में रेत माफिया और वन विभाग की टीम में हुई मुठभेड़ में एक ग्रामीण की मौत

अंकुर गुप्ता ,ग्वालियर। ग्वालियर 13 जून की सुबह रेत से भरा हुआ ट्रक मुरैना से गैर कानूनी निकल रहा था तभी वन विभाग के लोगों ने उसका पीछा करते हुए वहीं नगरा गांव में गोलिबारी और मुठभेड़ हो गई। गोलिबारी के चलते मौके पर एक ग्रामीण की भी मौत हो गई है। सूत्रों से पता चला है कि वन विभाग की टीम अवैध ट्रक माफिया का पीछा कर रही थी  ।ट्रक ड्राइवर ट्रॉली को भगाते हुए गांव में गुसा ले गया तभी वन विभाग टीम भी पीछा करते हुए उसी गांव में घुस गई ।

जिसके चलते दोनों में भारी गोलिबारी हुई जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। सुत्रो के मुतबिक मृतक का नाम महावीर सिंह तोमर है वह नगरा गांव का ही है। ग्रामीण की मौत होने के बाद गांव वाले आक्रोश में आ गये और वन विभाग की टीम पर गुस्सा हो गये । क्यूँकि गांव वासियों के कहना है कि मौत वन विभाग की तरफ से चली गोली की वजह से हुई है। वन विभाग तुरंत अपनी जान बचा कर वहां पर सरकारी गाड़ी छोड़ कर निकल आए। जिसके बाद गांव के परिजनों ने सरकारी गाड़ी को जब्त कर लिया और रोड पर कई निकलती गाड़ी पर अपना आक्रोश दिखाया और पथराव भी किया है।पथराव के चलते विधायक कमलेश जाटव की गाड़ी को रोक कर आक्रोश में उन पर भी हमला कर दिया ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version