प्याज, टमाटर, का बढ़ा पारा, बढ़ती महंगाई ने की लोगो की जेब खाली

छत्तीसगढ। छत्तीसगढ में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के खाने के स्वाद को फीका बना दिया है। दालों की कीमत तो आसमान छू ही रही है। वहीं सूबे में सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। हरी सब्जियों से लेकर Onion टमाटर तक सामान्य कीमतों की तुलना में 30-40 प्रतिशत बढे़ हुए दामों में बिक रहे हैं।

ये सब्जिया हुई महँगी 

टमाटर 60-70 रुपये किलो, Onion 35-40 रुपये किलो, आलू 30-35 रुपये किलो, बीन्स 70-80 रुपये किलो, शिमला मिर्च 45-50 रुपये किलो है।

कौन सी हैं सस्ती सब्जियां
सस्ती सब्जियों की बात करें तो इस समय सबसे सस्ती सब्जी है लौकी जो 30-40 रुपये किलो के बीच मिल रही है और तोरई के दाम भी इसी के आसपास हैं। इसके अलावा टिंडा जैसी हरी सब्जी है 30-40 रुपये किलो के बीच मिल रही है। वहीं अरवी जैसी कम खाई जाने वाली सब्जी भी कुछ सस्ते दाम पर मिल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!