MP के स्कूलों में आज से फिर ऑनलाइन पढ़ाई हुई जारी

इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे के चलते प्रदेश सरकार ने पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के बंद रखने का फैसला लिया है। लेकिन आज सोमवार से सभी स्कूलों में आनलाइन क्लास शुरू हो जाएगी। बीते कुछ दिनों से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल लग रहे थे। हालांकि स्कूलों में फिर भी बच्चों की उपस्थिति कम ही थी। स्कूल नहीं आने वाले छात्रों के लिए आनलाइन क्लास का विकल्प रखा गया था। इसी के चलते अधिकतर बच्चें आनलाइन माध्यम से ही स्कूलों की कक्षाओं में शामिल हो रहे थे। लेकिन सरकार के नए फैसले के बाद अब आज से सभी छात्र आनलाइन की पढ़ेंगे।

वहीं आज से हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसमें पूर्व की तरह प्रतिदिन एवं नियमित अध्ययन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधिया संचालित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम में प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ‘रेडियो स्कूल’ का प्रसारण सोमवार से शनिवार प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य प्रसारित होगा, जिसे आकाशवाणी और विविध भारती के प्रदेश स्थित सभी प्रसारण केन्द्र एक साथ रिले करेंगे।

साथ ही इंटरनेट मीडिया और व्हाटसअप समूहों के माध्यम से भी शैक्षिक सामग्री प्रदाय की जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थी अपने घरों पर ही एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर भी कार्य करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के साथ ही स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल और कालेज में इस बार भी आनलाइन परीक्षा हो सकती है। केंद्र सरकार द्वारा किशोरों के टीकाकरण को मंजूरी के बाद से जरूर स्कूल व कालेजों में उपस्थिति बढ़ी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!