बैतूल | मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बैतूल में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस संबंध में कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने आदेश भी जारी कर दिया है. जिले में शादी में कुल 100 लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि अंत्येष्टि में सिर्फ 30 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है|
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिनों तक क्वारेंटीन रहना जरूरी होगा. इसके अलावा सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है मध्य प्रदेश में गुरूवार को 368 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 2,60,681 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,859 हो गया है. आज 201 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,54,387 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2435 मरीज एक्टिव हैं|