जेएएच में आज से ओपीडी व रूटीन ऑपरेशन बंद, कोविड-19 व्यवस्थाओ को बढ़ाने लिया फैसला

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते ही अब अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में सोमवार यानी आज से सामान्य की भर्ती और ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। इस व्यवस्था के तहत मरीज अब इमरजेंसी में पहुंचकर ही डॉक्टर को दिखा सकेगा और ओपीडी बंद होने से खाली हुए डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ को कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे मरीजो के इलाज की व्यवस्थाओं के लिए लगाया जाएगा।

 

दरअसल कोरोना संक्रमण बढ़ने से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है ऐसे में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए डॉक्टर्स और स्टाफ की भी जरूरत बढ़ने लगी है ऐसे में अब जेएएच में आज सोमवार से सामान्य ओपीडी और ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं ऐसे में अब सामान्य मरीजों को इमरजेंसी में पहुंच गया संबंधित डॉक्टर को दिखा सकेगा साथ ही ओपीडी बंद होने से डॉक्टर नर्स एवं स्टाफ को खाली होने पर कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज के लिए लगाया गया है।ताकी संक्रमण की स्थिति को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!